रायपुर , 02 अगस्त 2023 : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार चिटफंड कंपनियों के निवेशकों को उनका पैसा दिलवा रही है। मुख्यमंत्री ने चिटफंड पीड़ित निवेशकों के लिए न्याय कार्यक्रम के तहत निवेशकों को पहुंचाई राहत। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चिटफंड कंपनियों के निवेशकों की राशि वापिस की गई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज 35 हजार 378 पीड़ित निवेशकों को लौटाई गई 4 करोड़ 13 लाख 88 हजार 996 रूपए की राशि। अब तक 81 हजार 204 पीड़ित निवेशकों को लौटाई गई 37 करोड़ 92 लाख 99 हजार 656 रूपए की राशि।