रायपुर के मोवा स्थित मितान विहार कॉलोनी में धर्म परिवर्तन के आरोप पर भारी हंगामा हुआ। हिंदू संगठन बजरंग दल को सूचना मिली थी कि एक मकान में प्रार्थना और क्लास की आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा है। सूचना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और मकान के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इससे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई।
पुलिस ने संभाली स्थिति
हंगामे की जानकारी मिलते ही पंडरी थाना पुलिस, सिटी एएसपी, सीएसपी, और थाना प्रभारी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में लिया और मामले की जांच शुरू की।