रायपुर दक्षिण के विधायक श्री सुनील सोनी ने आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 10 के अंतर्गत प्रियदर्शिनी नगर की विभिन्न गलियों में सड़क डामरीकरण कार्य का शुभारंभ किया। यह कार्य लगभग 29 लाख रुपये की लागत से अधोसंरचना मद के अंतर्गत कराया जाएगा।
भूमिपूजन कार्यक्रम में श्री सोनी ने श्रीफल फोड़कर और कुदाल चलाकर सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत की। इस मौके पर निगम जोन 10 के अध्यक्ष एवं वार्ड 56 के पार्षद श्री आकाशदीप शर्मा, पूर्व पार्षद श्री सुनील वान्द्रे, समाजसेवी श्री मुकेश पंजवानी, श्री बाबी खनूजा, श्री राजेश जैन, श्री प्रकाश जोशी, श्री राजेश ठाकुर, श्री धर्मेंद्र पटेल सहित नगर निगम जोन 10 के कमिश्नर श्री राकेश शर्मा और कार्यपालन अभियंता श्री दिनेश सिन्हा भी उपस्थित थे।
विधायक सुनील सोनी ने कार्य की निगरानी करते हुए निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रियदर्शिनी नगर की गलियों में सड़क डामरीकरण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कर जनहित में तय समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि यह कार्य नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता से किया जाएगा।
इसके साथ ही, श्री सोनी ने प्रियदर्शिनी नगर में सड़क डामरीकरण कार्य के लिए 29 लाख रुपये की स्वीकृति देने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव का धन्यवाद किया।
नागरिकों ने इस कार्य की शुरुआत पर खुशी जताई और रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी का आभार व्यक्त किया।