रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने आज नगर निगम जोन नम्बर 8 के माध्यम से वार्ड नम्बर 2 स्थित सोनडोंगरी में निर्माणाधीन श्वान आश्रय केन्द्र के प्रगति कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान वे निगम जोन 8 के कमिश्नर श्री ए. के. हालदार और कार्यपालन अभियंता श्री अभिषेक गुप्ता की मौजूदगी में स्थल पर पहुंचे।
महापौर ने श्वान आश्रय केन्द्र के निर्माण कार्य की समीक्षा की और अधिकारियों को कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि यह केन्द्र अस्वस्थ और सड़क दुर्घटनाओं में घायल श्वानों के लिए बनाया जा रहा है, जहां उन्हें शासकीय पशु चिकित्सकों की निगरानी में त्वरित उपचार दिया जाएगा। इस केन्द्र में लगभग 77 कैनल का निर्माण तेजी से चल रहा है और यह जल्द ही पूरा हो जाएगा।
महापौर ने बताया कि इस केन्द्र का संचालन शुरू होने के बाद शहर के नागरिकों को सुविधा मिलेगी, क्योंकि वे कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर जाने पर अपने पालतू श्वानों को सुरक्षित और समुचित देखभाल के लिए यहां रख सकेंगे। इसके अलावा, श्वान आश्रय केन्द्र में ऑपरेशन थिएटर और पशु चिकित्सकों के कक्ष जैसी सभी आवश्यक सुविधाओं का भी निर्माण किया जाएगा।
महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस कार्य को प्राथमिकता से शीघ्र पूर्ण किया जाए ताकि श्वान आश्रय केन्द्र का संचालन जल्द से जल्द शुरू हो सके।