रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के एम.डी. श्री मयंक चतुर्वेदी ने निर्माणाधीन तीन मंजिला रीडिंग जोन का किया निरीक्षण

नालंदा परिसर के बाद अब युवाओं को मिलेगी एक और उत्कृष्ट अध्ययन केन्द्र की सुविधा
फ्री वाई-फाई व शांत वातावरण में 600 से अधिक प्रतिभागी कर सकेंगे अध्ययन
रायपुर। नगर निगम आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के प्रबंध संचालक श्री मयंक चतुर्वेदी ने मोतीबाग चौक के पास निर्माणाधीन तीन मंजिला रीडिंग जोन का निरीक्षण किया। स्थानीय युवाओं को अध्ययन के लिए शांत व सर्वसुविधायुक्त अध्ययन कक्ष की सुविधा प्रदान करने तैयार किए जा रहे इस वाचनालय का निर्माण अब अंतिम चरण में है। श्री चतुर्वेदी ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से कहा है कि शेष निर्माण कार्यों को अतिशीघ्र पूरा करें, जिससे कि नववर्ष में स्थानीय युवाओं को नालंदा परिसर के बाद एक और उत्कृष्ट अध्ययन केन्द्र की सुविधा प्राप्त हो सकें।
प्रबंध संचालक श्री चतुर्वेदी ने इस अध्ययन केन्द्र में की जा रही व्यवस्थाओं का आज विस्तार से जायजा लिया। इस दौरान मुख्य परिचालन अधिकारी श्री उज्जवल पोरवाल के साथ महाप्रबंधक (तकनीकी) श्री पी.के. पंचायती, असिस्टेंट मैनेजर श्री योगेन्द्र साहू सहित निर्माण एजेंसी की टीम उपस्थित रहीं। श्री चतुर्वेदी ने इस प्रोजेक्ट से जुड़ी टीम से कहा है कि अतिशेष कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूरे कर लिए जाएं, जिससे कि युवाओं को अध्ययन हेतु नववर्ष मेें एक और उत्कृष्ट व सुविधायुक्त वाचनालय की सुविधा उपलब्ध हो सकें।
रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा नालंदा परिसर जैसे विश्वस्तरीय अध्ययन केन्द्र के निर्माण के पश्चात अब युवा प्रतिभागियों अध्ययन हेतु सर्वसुविधायुक्त वाचनालय की सुविधा भी शीघ्र उपलब्ध होगी। मोतीबाग के समीप लगभग 8 करोड़ रूपए की लागत से तीन मंजिला वाचनालय निर्माण का कार्य अब अपने अंतिम चरण में है। स्थानीय प्रतिभागी, जो विभिन्न परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे है, वें इस अध्ययन केन्द्र में अपने घर से किताबें लाकर यहां अध्ययन कर सकेंगे। यहां आने वालों के लिए पार्किंग सुविधा के साथ ही इस पूरे परिसर को दिव्यांग फ्रेंडली बनाया गया है। इस अध्ययन केन्द्र में एक साथ 600 विद्यार्थी अध्ययन कर सकेंगे, जिनकी सुविधा के लिए इस रीडिंग जोन कैम्पस में वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध होगी।