सभी स्थलों पर 31 जनवरी तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश, विलंब पर अब ब्लैक लिस्टेड होंगे ठेकेदार
कार्य की धीमी गति पर 04 कार्य एजेंसियों को कारण बताओं नोटिस जारी
रायपुर। नगर निगम कमिश्नर एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि. के प्रबंध संचालक श्री मयंक चतुर्वेदी ने आज छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लि., नगर निगम व स्मार्ट सिटी लिमि. के अधिकारियों की बैठक लेकर शहर के 7 प्रमुख मार्गों पर संचालित “अंडर ग्राउंड केबलिंग कार्य योजना“ के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया है कि 31 जनवरी तक कार्य पूर्ण कर लिए जाएं, तय समय सीमा में कार्य पूर्ण न होने की दशा में संबंधित कार्य एजेंसी पर ब्लैक लिस्टेड कर अर्थदंड अधिरोपित करने की कार्यवाही होगी।
रायपुर शहर के भीतर बूढ़ेश्वर चौक से चांदनी चौक, लाखे नगर चौक से आमापारा, लाखे नगर चौक से बूढ़ेश्वर मंदिर, शास्त्री चौक से राजीव गांधी चौक, जयस्तंभ चौक से फाफाडीह, महिला थाना से राजीव गांधी चौक, कोतवाली चौक से जयस्तंभ चौक तक मुख्यमंत्री बाह्य विद्युतीकरण योजना के तहत 36 करोड़ रूपए की लागत से अंडर ग्राउंड केबलिंग का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य का पर्यवेक्षण सीएसपीडीसीएल द्वारा किया जा रहा है। समीक्षा के दौरान कार्य की प्रगति संतोषप्रद न पाए जाने पर इस कार्य हेतु नियुक्त सभी चार कार्य एजेंसियों को आज कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह 24X7 जलापूर्ति हेतु बिछायी गई पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त करने के बाद भी संबंधित एजेंसी द्वारा तत्काल मरम्मत न किए जाने को भी गंभीरता से लेते हुए श्री चतुर्वेदी ने कार्य एजेंसी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कर पेनाल्टी अधिरोपित करने व उनके निर्माण सामग्री जब्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में एम.डी. श्री चतुर्वेदी ने कहा है कि अंडर ग्राउंड केबलिंग का संपूर्ण कार्य तय समय सीमा में पूर्ण होना चाहिए। बैठक में रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के मुख्य परिचालन अधिकारी श्री उज्जवल पोरवाल, सीएसपीडीसीएल के संभागीय अभियंता (सेंट्रल जोन) श्री ए.के. न्यूडिंग, स्मार्ट सिटी लि. के महाप्रबंधक (तकनीकी) श्री पी.के. पंचायती, अतिरिक्त महाप्रबंधक श्री बी.आर. अग्रवाल, डिप्टी मैनेजर श्री अमित मिश्रा व अन्य विद्युत मंडलों के जोनल संभागीय अभियंता, सहायक अभियंता सहित सभी कार्य एजेंसी के प्रमुख सम्मिलित रहें। बैठक में यह भी निर्देशित किया गया है कि जिन मार्गों पर केबल बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, उन स्थलों पर विद्युत चार्जिंग का कार्य भी तत्काल पूरा किया जाए एवं अतिशेष सभी कार्य 31 जनवरी तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किए जाएं।