रायपुर। राजधानी रायपुर के मठपुरैना इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि, मठपुरैना स्थित BSUP कॉलोनी निवासी लखनलाल सेन, पत्नी रानू सेन और पुत्री पायल सेन ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है, घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने इसकी सुचना टिकरापारा थाने में दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर फंदे से लटकती तीन लाशें मिली, पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
वहीं आशंका जताई जा रही है कि लाश 2 से 3 दिन पहले पुरानी है। मृतक व्यक्ति स्टील कारोबारी अशोक जैन के यहां ड्राइवरी का काम करता था। पुलिस आस पास के लोगों से पूछताछ कर रही है।