रायपुर के पंडरी स्थित कल्याण ज्वेलर्स शोरूम में शनिवार रात करीब 9:00 बजे एक अजीबो-गरीब हादसा हुआ, जब शोरूम का शटर लॉक हो गया और अंदर मौजूद महिलाएं और बच्चे करीब 1 घंटे तक परेशान होते रहे। शटर इस कदर जाम हुआ कि न तो वह ऊपर उठ सका और न ही कोई अंदर जा सका या बाहर आ सका।
जब मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे तो शोरूम के स्टाफ ने उनसे बदसलूकी की। रिपोर्ट के अनुसार, शोरूम ने पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी और अंदर से कोई फायर एग्जिट का रास्ता भी नहीं था, जिससे लोगों को बाहर निकाला जा सके।
कुछ देर बाद शटर काटने के लिए विशेषज्ञ बुलाए गए और शटर का एक बड़ा हिस्सा काटने के बाद ही फंसे हुए ग्राहकों को बाहर निकाला जा सका। इस दौरान, मीडियाकर्मियों ने जब रिपोर्टिंग करने की कोशिश की तो कल्याण ज्वेलर्स के स्टाफ ने रायपुर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला का मोबाइल फोन छीन लिया और गाली-गलौज करते हुए हमला करने की कोशिश की।
सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दो कर्मचारियों, अखिल ए और पवन तिवारी, को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि शटर क्यों लॉक हुआ और इस हादसे के लिए जिम्मेदार कौन था।