रायपुर। राजधानी रायपुर के फाफाडीह इलाके की एक घनी बस्ती में भीषण आग लग गई। यह आग इतनी भयानक थी कि मौके पर फायर ब्रिगेड की 6 से ज्यादा गाड़ियों को बुलाना पड़ा। तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया गया। वहीं मौके पर मौजूद नगरसेना और अग्निशमन के निदेशक IPS अजातशत्रु सिंह भी दमकल कर्मियों के साथ आग नियंत्रित करने में जुट गए।
यह पूरा मामला शुक्रवार की रात साढ़े 12 बजे का है। फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना मिली थी कि फाफाडीह के पास स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई है। जब तक दमकल की टीम मौके पर पहुंची ये आग ने गोदाम में रखें बांस और अन्य समानों को अपनी चपेट में ले लिया था।