रायपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज रायपुर आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश में पहली बार होने जा रहे भारतीय सड़क कांग्रेस अधिवेशन में गडकरी सम्मिलित होंगे। इस 83वें सम्मेलन की मेजबानी रायपुर कर रहा है और यह अधिवेशन 8 नवंबर से 11 नवम्बर तक शहर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित होगा।
इस अधिवेशन में शामिल होने देशभर से 3000 प्रतिनिधि आज रायपुर पहुंचेंगे। दुनिया में निर्माण के क्षेत्र में जो नई टेक्नोलॉजी सहायक है उन पर चर्चा की जायेगी।
छत्तीसगढ़ की संस्कृति, खनिज, पर्यटन, वन की ताकत को भी हम प्रदर्शित करने वाले हैं । देश के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में शरीक होंगे।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने एन.एम.डी.सी., एन.टी.पी.सी., सेल (भिलाई स्टील प्लांट), छत्तीसगढ़ विद्युत उत्पादन कंपनी और कई विकास निगमों के स्टॉल और प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिथियों को छत्तीसगढ़ की कला, शिल्प और लोक संस्कृति से अवगत कराने छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प, ग्रामोद्योग, पर्यटन, संजीवनी, वन विकास के स्टॉल्स का भी समुचित आयोजन स्थल पर करने को कहा।