Fire in Raipur : फाफाडीह इलाके स्थित आधुनिक किराया भंडार के गोदाम में लगी भीषण आग

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित आधुनिक किराया भंडार के गोदाम में देर रात भीषण आग लग गई। आग इतना भयानक थी कि 15 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी। जहां देर रात तक आग बुझाने में दमकल की गाड़ियां लगी हुई थी। दमकल कि गाड़ियां 50 से ज्यादा फेरे लगाए, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। आग को पूरी शांत करने में लगभग सात घंटा लग गया।  फाफाडीह गली नंबर एक में स्थित चांडक कॉम्प्लेक्स के आधुनिक किराया भंडार के गोदाम में आगी लगी थी। यह पूरी घटना रायपुर के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है। अब तक आग लगने की असल वजह सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जिस जगह पर आग लगी थी वह पूरा इलाका घनी बस्ती का क्षेत्र है। यहां सैकड़ो घर हैं। आग लगने की लोकेशन की जानकारी मिलते ही खुद मौके पर नगर सेना और अग्निशमन विभाग के निदेशक IPS अजातशत्रु सिंह भी मौके पर पहुंचे । वो खुद भी फायर कर्मियों के साथ मिलकर पानी की बौछार मारने में जुट गए। बताया जा रहा है कि यह एक बड़ा हादसा हो जाता लेकिन प्रशासन की सूझबूझ से टल गया। इस मामले में फिलहाल गंज थाना पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *