रायपुर में एक माइनिंग कंपनी के दफ्तर पर केंद्रीय जीएसटी विभाग ने छापा मारा है। टैक्स चोरी के शक में यह कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान जीएसटी अधिकारी कंपनी के दफ्तर में मौजूद दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं और कर्मचारियों से पूछताछ भी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय जीएसटी टीम के अधिकारी चार गाड़ियों में सवार होकर माइनिंग कंपनी के दफ्तर पहुंचे थे।
सूत्रों के अनुसार, जीएसटी अधिकारियों को रायपुर के शंकर नगर स्थित एएस माइनिंग एंड मिनरल्स कंपनी में टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी। इसके बाद शुक्रवार सुबह 12 से ज्यादा जीएसटी अधिकारियों की टीम ने कंपनी के दफ्तर पर छापा मारा। यह दफ्तर दो महीने पहले ही खोला गया था। अधिकारियों ने कंपनी के सभी कागजात की जांच की ताकि कंपनी के आय-व्यय की जानकारी मिल सके। जानकारी यह भी मिली है कि इस कंपनी का संचालन पहले कंपनी मालिक के घर से ही हो रहा था, जहां ऑफिस और निवास एक ही स्थान पर था।
वहीं, दूसरी ओर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में भी आयकर विभाग ने एक छापा मारा। आयकर विभाग की टीम ने मित्तल कॉम्प्लेक्स में रायपुर के एक कारोबारी के ठिकाने पर दबिश दी। इस कारोबारी के ठिकानों पर करीब 10 माह पहले भी केंद्रीय जीएसटी विभाग ने छापेमारी की थी, जब यह पाया गया था कि एक ही पते पर चार अलग-अलग फर्मों का संचालन हो रहा था और करोड़ों रुपये का कारोबार हुआ था। इससे पहले, 17 दिन पहले अंबिकापुर में भी केंद्रीय जीएसटी की टीम ने एक कोल ट्रांसपोर्टर के ठिकाने पर छापा मारा था। इस ट्रांसपोर्टर ने आठ कंपनियां बनाई थीं, जिनमें करोड़ों रुपये का कारोबार हुआ, लेकिन बाद में वे कंपनियां बंद कर दी गईं। इस मामले में भी टैक्स गड़बड़ी की आशंका जताई गई थी। इन सभी घटनाओं से यह साफ है कि टैक्स चोरी और गड़बड़ी को लेकर जीएसटी और आयकर विभाग की निगाहें लगातार कड़ी होती जा रही हैं।