रायपुर । गुरु नानक जयंती का त्योहार हर साल कार्तिक माह की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस वर्ष गुरु नानक जयंती 15 नवंबर 2024 को मनाई जाएगी। इस त्योहार के दिन गुरु नानक जी को याद किया जाता है। इस साल गुरु नानक जी की 555वीं जयंती है।
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की खुशी में पंच प्यारे साहिबान की अगुवाई, एवं श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में, खालसाई शान के साथ, दिनांक 10 नवंबर रविवार को दोपहर 2:00 बजे गुरुद्वारा स्टेशन रोड से विशाल नगर कीर्तन आरंभ होकर संजय गांधी चौक, श्री गुरु नानक चौक, शारदा चौक, जय स्तंभ चौक, शास्त्री चौक, कचहरी चौक, खालसा स्कूल के सामने से होकर श्री गुरुद्वारा गोविंद नगर पंडरी में समापन होगा ।
सभी संगत से विनती है अपने कारोबार बंद कर इस नगर कीर्तन में परिवार सहित शामिल होने की कृपा करें ।
नोट -नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए महिलाएं सफेद सूट नीला दुपट्टा, पुरुष सफेद ड्रेस नीली दस्तार ।