शिवपुरी | बदरवास के ग्राम ठाठी में एक ग्रामीण को झोलाछाप डाक्टर द्वारा लगाए गए गलत इंजेक्शन से इंफेक्शन हो गया। ग्रामीण को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है जानकारी के अनुसार ग्राम ठाठी, खरैह निवासी तुला जाटव के पैर में दर्द हो रहा था तो वह 5 नवंबर को गांव के झोलाछाप डाक्टर वीर सिंह जाटव के यहां उपचार के लिए पहुंचा। डाक्टर ने तुला जाटव को बताया कि अगर वह उसके घुटने में इंजेक्शन लगा देगा तो दर्द में जल्द आराम मिलेगा।
इंजेक्शन लगवाने के बाद 6 नवम्बर की दोपहर उसके पैर में न सिर्फ दर्द और सूजन बढ़ गई बल्कि पैर में इस तरह के फफोले भी पड़ने लगे जैसे कि पैर जल गया हो। जब वह वीर सिंह के पास वापिस पहुंचा तो वीर सिंह ने उसे कोलारस के एक निजी संजीवनी अस्पताल में भेज दिया।
वहां भी डाक्टर ने उससे उपचार के नाम पर पैसे ऐंठे और मरीज को कोलारस के सरकारी अस्पताल में रैफर कर दिया। कोलारस से तुला जाटव को उपचार के लिए शिवपुरी रैफर किया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मरीज के पैर में आखिर हुआ क्या है? परंतु डाक्टर इंफेक्शन की आशंका जाहिर कर रहे हैं और उनका कहना है कि जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा कि आखिर हुआ क्या है। तुला जाटव का दर्द और जलन के चलते बुरा हाल है।