रायपुर। छत्तीसगढ़ के मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। कड़ाके की ठंड के बीच अब शनिवार से 2 दिसंबर तक प्रदेश के 13 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोन ‘फेंजल’ के प्रभाव से छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। सबसे ज्यादा असर सरगुजा और बस्तर संभाग में पड़ सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है, जिससे रात के समय ठंड में थोड़ी राहत मिल सकती है। साइक्लोन ‘फेंजल’ दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है, जिसका असर प्रदेश में महसूस किया जा रहा है। यह साइक्लोन आज पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की दिशा में बढ़ने की संभावना है।