पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 29 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। सीएम मान दो दिन छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे। 30 अक्टूबर को भानुप्रतापपुर में कोमल हुपेंडी के समर्थन में प्रचार करेंगे।
बता दें कुछ दिनों पहले ही छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी। स्टार प्रचारकों की सूची में 37 नेताओं के नाम है। इसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी चुनाव प्रचार करेंगें। इसके साथ ही पंजाब के सीएम भगवंत मान भी स्टार प्रचारक के रूप शामिल किया गया है।