रायपुर में स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु जनभागीदारी की बैठक आयोजित

रायपुर: नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर आज निगम मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में स्वच्छता हेतु जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एनजीओ, रेजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन, सामाजिक संस्थाओं एवं आमजनों ने भाग लिया। बैठक में ग्रीन आर्मी, कुछ फर्ज हमारा भी, एक पहल जैसे छह एनजीओ और वॉलफोर्ट सिटी वेलफेयर एसोसिएशन, व्हीआईपी सिटी, एएसके पैराडाइज, सूर्या अपार्टमेंट जैसे 17 रेजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्षगण, दीपक जयसिंघानी (ब्लॉगर, रायपुर लोकल मार्केट), पद्मश्री भारती बंधु, हर्षा साहू, समीर वेनस्यानी जैसे स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर और उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसके साथ ही बाल कलाकार आरु साहू (लोक गायिका), सभी जोन कमिश्नरगण और जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई, जिनमें सिंगल यूज प्लास्टिक, ग्रीन वेस्ट, नालियों की सफाई, आवारा कुत्तों की समस्या, अतिक्रमण पर कार्रवाई, अवैध फ्लेक्स पर कार्रवाई, नालियों को कवर करने के सुझाव, स्कूल और कार्यालयों की सफाई, और उनके आसपास पॉलीथिन पर कार्रवाई शामिल थे। इसके अलावा, स्वच्छता में अच्छा कार्य करने वाली संस्थाओं को इंसेंटिव दिए जाने की बात भी की गई।

ग्रीन आर्मी एनजीओ ने पांच गार्डन और पांच तालाबों को गोद देने की मांग की, जिसमें सखी सहेली, अपना गार्डन, मोतीबाग उद्यान, देवपुरी तालाब, शीतला तालाब, और पुरैना तालाब शामिल हैं। इसके साथ ही, “कुछ फर्ज हमारा भी” एनजीओ ने भाठागांव बाजार को गोद देने की मांग की। ग्रीन आर्मी ने अपनी 15 इकाइयों के लिए प्रत्येक इकाई में एक बाजार गोद देने की मांग की, जहां वे आगामी 6 माह में सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त बाजार बनाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाएंगे।

बैठक में कूड़ा फैलाने वाले और अवैध फ्लेक्स लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही, शादी समारोह और सामाजिक कार्यक्रमों में डिस्पोजल के बर्तनों के बजाय स्टील के बर्तनों के उपयोग को बढ़ावा देने के सुझाव दिए गए। यह भी सुझाव दिया गया कि सभी मैरिज पैलेस संचालकों, कैटरिंग, और व्यावसायिक तथा सामाजिक संगठनों को बुलाकर डिस्पोजल के पर्यावरण पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी जाए और उन्हें डिस्पोजल का उपयोग बंद करने के लिए प्रेरित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed