रायपुर: नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्री अबिनाश मिश्रा ने आज अंतर राज्यीय बस स्टेण्ड (आईएसबीटी) भाठागांव स्थित इनोवेट सेंटर में रायपुर के युवा स्टार्टअप उद्यमियों से मुलाकात की। इस बैठक में श्री अबिनाश मिश्रा के साथ रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीओओ श्री उज्जवल पोरवाल, नगर निगम के उप अभियंता श्री सोहन गुप्ता सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर रायपुर शहर में स्टार्टअप्स के इको सिस्टम को मजबूत करने, रोजगार सृजन को बढ़ावा देने और शहर की अर्थव्यवस्था में तीव्र गति से वृद्धि के लिए सुझाव प्राप्त किए गए। बैठक में नगर की महिला उद्यमियों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए और स्टार्टअप्स को रोजगारमूलक बनाने तथा इको सिस्टम को बेहतर बनाने के उपायों पर चर्चा की। यह बैठक शहर की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने और युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर उत्पन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।