प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेशी दौरों में भारत की सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ी खास सौगातें मेज़बान नेताओं को भेंट करते हैं। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित BIMSTEC शिखर सम्मेलन में भी उन्होंने यही परंपरा निभाई।
PM मोदी ने थाईलैंड की प्रधानमंत्री पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा को छत्तीसगढ़ की पारंपरिक डोकरा पीतल की मोर नाव भेंट की। यह कलाकृति छत्तीसगढ़ के जनजातीय कारीगरों द्वारा प्राचीन ‘लॉस्ट-वैक्स’ ढलाई तकनीक से तैयार की जाती है।
मोर के आकार की इस नाव पर की गई जटिल नक्काशी और उस पर विराजमान शांत आदिवासी नाविक, मानव और प्रकृति के बीच संतुलन और सामंजस्य को दर्शाता है — यही डोकरा कला की आत्मा है। यह भेंट भारत की हस्तशिल्प विरासत और जनजातीय कारीगरी का एक शानदार उदाहरण है।