केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को दंतेवाड़ा में आयोजित बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल हुए। मंच पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उन्हें गौर मुकुट पहनाकर स्वागत किया और कोंडागांव की प्रसिद्ध ढोकरा आर्ट भेंट की। हाई स्कूल मैदान में आयोजित सभा को अमित शाह थोड़ी देर बाद संबोधित करेंगे। इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा सभा को संबोधित कर रहे हैं।
इससे पहले अमित शाह ने मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। वे हेलीकॉप्टर से जगदलपुर से दंतेवाड़ा पहुंचे। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पिकअप वाहन में सवार होकर आ रहे कुछ लोग हादसे का शिकार हो गए। पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक लोग घायल हो गए।
तेलंगाना में छत्तीसगढ़ के 86 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान ही पड़ोसी राज्य तेलंगाना के कोत्तागुडम में छत्तीसगढ़ के 86 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। भद्राद्री कोठागुडेम जिले के हेमचंद्रपुरम पुलिस मुख्यालय में मल्टी जोन – 1 के आईजी चंद्रशेखर रेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
आत्मसमर्पण करने वाले 86 माओवादी सदस्यों में 66 पुरुष और 20 महिलाएं शामिल हैं। सभी ने तेलंगाना सरकार द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन चेयुथा” के तहत आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण के बाद प्रत्येक को तत्काल सहायता स्वरूप 25 हजार रुपये दिए गए हैं।
बस्तर में शांति और संस्कृति के लिए हो रहा कार्य – रामविचार नेताम
मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि बस्तर के गांव-गांव में बस्तर पंडुम कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी, जो अब ब्लॉक और जिला स्तर पार करते हुए संभाग स्तरीय आयोजन तक पहुंचा है। यह समापन कार्यक्रम अमित शाह की उपस्थिति में हो रहा है। नेताम ने कहा कि बस्तर में शांति, विकास और संस्कृति के संवर्धन के लिए लगातार कार्य हो रहा है। उन्होंने मां दंतेश्वरी की धरती पर अमित शाह का स्वागत किया।