नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मनोज कुमार की पत्नी शशि गोस्वामी को पत्र लिखकर अभिनेता के योगदान की सराहना की और उन्हें भारतीय सिनेमा का सच्चा आइकॉन बताया। अपने पत्र में पीएम मोदी ने लिखा कि मनोज कुमार ने फिल्मों के माध्यम से न केवल मनोरंजन किया, बल्कि राष्ट्रभक्ति और ईमानदारी को भी बड़े पर्दे पर जीवंत किया। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी फिल्में दशकों से देश के प्रति गर्व की भावना को जागृत करती रही हैं।
प्रधानमंत्री ने दिवंगत अभिनेता से हुई अपनी मुलाकातों को भी याद किया और लिखा कि वे उन लम्हों को हमेशा संजोकर रखेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर भी शोक जताते हुए लिखा था कि “मनोज कुमार जी का योगदान देशभक्ति की भावना को सशक्त करने वाला रहा है।” मनोज कुमार का 4 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार 5 अप्रैल को राजकीय सम्मान के साथ पवनहंस श्मशान घाट में किया गया।