बिलासपुर। बिल्हा थाना क्षेत्र में स्थित शिवशंकर ज्वेलर्स से तीन महिलाओं ने मिलकर करीब 26 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए। आरोपी महिलाएं आपस में फुफेरी और ममेरी बहनें हैं और पिछले 3 सालों से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रही थीं।
दुकान संचालक को संदेह होने पर सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया, जिसमें महिलाएं चोरी करते हुए नजर आईं। 2 अप्रैल को पुलिस में शिकायत दर्ज की गई।
6 अप्रैल को आरोपी संजना साहू को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपनी बहनों सीमा साहू और अनिता साहू का नाम लिया। पुलिस ने तीनों महिलाओं और संजना के पति को गिरफ्तार कर लिया है।
इनके पास से 230 ग्राम सोना, डेढ़ किलो चांदी और 4.47 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं।
चोरी का माल बेचने वाले अभी फरार
पुलिस के मुताबिक, चोरी किए गए गहनों को आरोपी महिलाओं के पति अलग-अलग दुकानों में बेचते थे। इस नेटवर्क में शामिल कुछ लोग अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल
पुलिस ने चोरी में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन चोरी के गहने खरीदने वाले दुकानदारों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।