छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल तय, कई जिलों के SP बदलने की तैयारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस विभाग में जल्द बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, राज्य के करीब 18 जिलों के एसपी बदले जा सकते हैं। वहीं, रायपुर, सरगुजा और बिलासपुर जैसे रेंज के आईजी के प्रभार में भी बदलाव की संभावना है।

धमतरी और नारायणपुर के एसपी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। कुछ जिलों में 2020 बैच के आईपीएस अधिकारियों को मौका मिल सकता है। सूत्रों का कहना है कि पोस्टिंग में ‘जुगाड़’ से आए अफसरों पर अब गाज गिरना तय है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि कानून व्यवस्था में गड़बड़ी पर सीधे एसपी जिम्मेदार होंगे।

इधर, पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर वरिष्ठ आईपीएस हिमांशु गुप्ता की डीजी पद पर पदोन्नति को नियमविरुद्ध बताया है।

वहीं, आईपीएस रजनेश सिंह के खिलाफ विभागीय जांच खत्म कर दी गई है। उन्हें भी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *