रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन ने लाइव परफॉर्मेंस दी। उन्होंने अपनी खास परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया। नीति के गानों पर लोग झूमते नजर आए। परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर नीति को स्टेज पर मच्छरों और कीड़ों ने खूब परेशान किया।
नीति मोहन ने अपनी परफॉरमेंस की शुरुआत जिया रे गाने से की। इसके बाद बैंग बैंग, घुंघरू टूट गए, रब्बा ने, देवा देवा, मेरी जान, नैनोवाले, लंडन ठुकदमा और बारी बरसी जैसे गाने सुनाए। आखिरी में उन्होंने पंजाबी सॉन्ग के अलावा दूसरे सिंगर के भी गाने भी गाए। जिस पर लोगों ने जमकर डांस भी किया।