Mahindra Thar Big Discount : महिंद्रा थार पर मिल रहा 3 लाख का डिस्काउंट

जब से 5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स की एंट्री हुई है तब से 3 डोर थार की लोकप्रियता लगातार गिर रही है,कंपनी भी अब इसे बेचने में असफल हो रही ही, बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनी ने अब अपनी तीन-दरवाज़ों वाली थार की क़ीमत में भारी कमी कर दी है।
कंपनी का दावा है कि ऐसा करने से उसकी बिक्री में इजाफा होगा और पुराना स्टॉक क्लियर होगा। जब तक थार रॉक्स लॉन्च नहीं हुई थी तब तक 3 डोर थार का बाजार में जलवा था, लेकिन अब ग्राहक 5 डोर थार को ही कंसीडर कर रहे हैं। इसलिए इसकी भारी डिमांड है। लेकिन जो लोग अभी भी पुराने मॉडल को खरीदना चाहते हैं और असली ऑफ़-रोडिंग का मज़ा लेना चाहते हैं उनके लिए यह यह एक सुनहरा मौक़ा साबित हो सकता है।
3 लाख का डिस्काउंट

महिंद्रा ने तीन-दरवाज़ों वाली थार पर 3 लाख रुपए का भारी डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। सबसे ज़्यादा छूट इसके अर्थ इडिशन में उपलब्ध कराई जा रही है, जिसे इस साल की शुरुआत में स्पेशल इडिशन के तौर पर पेश किया गया था। क़ीमत की बात करें तो, थार को की कीमत 11.35 लाख रुपये(एक्स-शोरूम) से लेकर 17.6 लाख रुपये(एक्स-शोरूम) तक जाती है टॉप-स्पेक 4×4 वेरींएट के साथ है।
पहले तीन-दरवाज़ों वाली थार के लिए ग्राहकों को लंबे समय तक इंतज़ार भी करना पड़ा है। लेकिन, थार रॉक्स के आने के बाद अब इसे आसानी से ख़रीदा जा सकता है। यानी 3 डोर थार खरीदने पर ग्राहकों के फायदे ही फायदे हैं।
इंजन और पावर

पावर के लिए थार में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है जो 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स से लैस है। वहीं थार अर्थ एडिशन के साथ ग्राहकों के लिए एक्सेसरीज भी ऑफर कर रही है जिसे वो अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद कर इस्तेमाल कर सकते हैं। थार अर्थ एडिशन पेट्रोल मैन्युअल की कीमत 15.40 लाख रुपये से शुरू होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *