दिल्ली AIIMS में मंगलवार को लोक गायिका शारदा सिन्हा ने 72 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली। शारदा जी ने बॉलीवुड की सुपरहीट फिल्में मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन और गैंग्स आफ वासेपुर के गानों में अपनी आवाज दी है।
शारदा सिन्हा जी बाॅलीवुड में बहुत कम गाने गाये हैं लेकिन जीतने भी गाने गाये हैं उन सभी गानों को लोगों ने खूब सराहा है। बिहार की शारदा सिन्हा के छठ महापर्व के गीत भी हमेंशा लोगों के मन को लुभाते रहेंगे। दिल्ली AIIMS ने बताया कि सेप्टिसीमिया (ब्लड इंफेक्शन) की वजह से शारदा सिन्हा की मौत हुई।