रायपुर। नवपदस्थ कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने मोतीबाग के समीप निर्माणाधीन ” स्मार्ट रीडिंग रूम” का निरीक्षण भ्रमण किया। उन्होंने निर्देशित किया है कि अध्यनरत युवाओं को उनकी जरूरत की पुस्तकें, इंटरनेट कनेक्टिविटी और उत्कृष्ट वातावरण प्राप्त हो इसका ध्यान अवश्य रखें।
डॉ. सिंह ने नए कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया एवं आज ही नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के साथ रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा मोतीबाग के समीप 6 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किए जा रहे ” स्मार्ट रीडिंग रूम”का निरीक्षण भ्रमण किया। इस दौरान डी.एफ.ओ. विश्वेश राय,नगर निगम के अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी उज्जवल पोरवाल, महाप्रबंधक (तकनीकी) पी. के. पंचायती, जिला रोजगार अधिकारी केदार पटेल, डिप्टी मैनेजर संजय अग्रवाल, नेहा पटेल भी साथ थे।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने निर्देशित किया है कि प्रतियोगी परीक्षाओं के उपयोगी जरूरी पुस्तकें, अध्यनरत युवाओं के खान-पान की व्यवस्था भी इस 600 सीटर रीडिंग रूम में साथ ही किया जाए। उन्होंने कहा कि ऊपरी तल का उपयोग भी अध्ययन हेतु प्राथमिकता से किया जाए, जिससे अधिकांश विद्यार्थियों को इस रीडिंग रूम का लाभ मिले। रीडिंग रूम का निर्माण इस माह तक पूर्ण हो जाएगा, जिसका संचालन नालंदा परिसर की तर्ज पर समिति द्वारा किया जाएगा।
Secure clubs Karavanbet offer gamers a wide variety of slots. From their start, the look and functionalities of slots have remarkably improved.
Over the years,...
Secure clubs Karavanbet offer gamers a wide variety of slots. From their start, the look and functionalities of slots have remarkably improved.
Over the years,...