रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसदों से वीडियो कांफ्रेंसिंग में की चर्चा, 21 नए स्टेशन और 48 बड़े पुल बनेंगे
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को राज्य के सभी सांसदों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। इस बैठक में उन्होंने सांसदों से उनके क्षेत्रों की समस्याएं और सुझाव मांगे। उन्होंने बताया कि खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा रेल प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदल देगा।
8741 करोड़ की लागत से राज्य को मिलेगा एक छोर से दूसरे छोर तक कवरेज
रेल मंत्री ने बताया कि इस मेगा रेल परियोजना पर 8741 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जिससे ओडिशा सीमा से महाराष्ट्र सीमा तक बेहतर रेल सुविधा मिलेगी। खरसिया-परमलकसा 5वीं-6वीं रेल लाइन को उन्होंने छत्तीसगढ़ की नई रेल धमनी बताया।
22 गुना बढ़ा रेलवे बजट, अब 6900 करोड़ पार
वैष्णव ने कहा कि राज्य का रेलवे बजट 22 गुना बढ़कर 6900 करोड़ रुपए से अधिक हो गया है। इस फंड से 21 नए स्टेशन, 48 बड़े पुल, 349 छोटे ब्रिज, 14 फ्लाईओवर और 184 अंडरपास का निर्माण किया जाएगा।
रेलवे ने अपनाई बायपास पद्धति, शहर के बाहर से गुजरेगी मालगाड़ी
यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे अब बायपास मॉडल अपना रहा है, जिसमें मालगाड़ियों को शहर के बाहर से निकाला जाएगा, जबकि यात्री गाड़ियों को शहरी क्षेत्रों में ही लाया जाएगा। इससे लगभग 2 करोड़ मानव दिवस रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।
छत्तीसगढ़ को रेलवे का सुपर कनेक्टिविटी तोहफा 🚆
🔷 प्रमुख परियोजना
22 करोड़ लीटर डीजल की होगी बचत, 2500 करोड़ की लागत बचेगी
रेल नेटवर्क निर्माण के बाद 8 से अधिक मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन होगा। परियोजना से लगभग 22 करोड़ लीटर डीजल की बचत होगी, जिससे 2500 करोड़ रुपए तक की आर्थिक बचत संभव है।
47 हजार करोड़ से अधिक का कुल रेलवे निवेश
रेल मंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कुल 47 हजार करोड़ से ज्यादा का रेलवे निवेश हो रहा है। 32 स्टेशनों का पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है, जो साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। वहीं, दल्लीराजहरा-रावघाट नई रेल लाइन लगभग पूरी हो गई है और रावघाट-जगदलपुर रेल लाइन की डीपीआर भी तैयार हो चुकी है।