शिवप्रकाश और नितिन नबीन रायपुर पहुंचेंगे, संगठन स्तर पर तय होंगे नाम
छत्तीसगढ़ में निगम-मंडल और आयोग में नियुक्तियों के बाद अब राज्य सरकार मंत्रिमंडल विस्तार की ओर बढ़ रही है। साथ ही संसदीय सचिवों की घोषणा भी 10 अप्रैल तक की जाएगी। इसी सिलसिले में राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन मंगलवार को रायपुर पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि उनके साथ होने वाली बैठक में मंत्रियों और संसदीय सचिवों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
रमन सरकार से शुरू हुई परंपरा, कांग्रेस ने की थी आलोचना
राज्य में संसदीय सचिव बनाए जाने की परंपरा पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के कार्यकाल में शुरू हुई थी, जिस पर कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज जताया था। हालांकि बाद में भूपेश बघेल सरकार ने भी इसी परंपरा को जारी रखते हुए 13 विधायकों को संसदीय सचिव नियुक्त किया था, जिससे फिर से राजनीतिक बहस शुरू हो गई थी।
कैबिनेट विस्तार: अमर अग्रवाल और गजेंद्र यादव को मिल सकता है मंत्री पद
सरकार के मंत्रिमंडल में जल्द ही दो से तीन नए चेहरों की एंट्री होने जा रही है। सूत्रों के अनुसार, तीन बार मंत्री रह चुके अमर अग्रवाल को चौथी बार कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं, दुर्ग से पहली बार विधायक बने गजेंद्र यादव को भी मंत्री बनने की संभावना है। यादव आरएसएस बैकग्राउंड से आते हैं और उनके पिता बिसराराम यादव संघ के प्रभावशाली चेहरे रहे हैं।
बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद खाली हुआ मंत्रालय, विभागों का होगा पुनर्वितरण
बृजमोहन अग्रवाल के लोकसभा चुनाव में उतरने और इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पास कुछ अतिरिक्त विभाग हैं। कैबिनेट विस्तार के साथ ही विभागों के बंटवारे की भी संभावना जताई जा रही है। वर्तमान में 11 मंत्री ही सक्रिय हैं, जबकि राज्य में अधिकतम 13 मंत्री बनाए जा सकते हैं।
संसदीय सचिवों के नामों से पहले ही शुरू हुई बधाई
हालांकि संसदीय सचिवों की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कुछ विधायकों को लेकर बधाई संदेशों का दौर शुरू हो गया है। महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा की तस्वीर के साथ एक बधाई पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसे थोड़ी देर बाद डिलीट कर दिया गया।