रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के बाद नेताओं का पार्टी से इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है। वहीं वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
साय कुछ महीनों पहले ही भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे, वहीं विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने की आस में थे, कयास लगाया जा रहा है कि टिकट ना मिलने से नाराज होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।