रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अविनाश मिश्रा के आदेशानुसार एवं नगर निगम जोन 4 जोन कमिष्नर राकेश शर्मा के निर्देशानुसार जोन 4 के तहत डाॅ. विपिन बिहारी सुर वार्ड क्रमांक 64 के चांदनी चैक के समीप गभरा पारा में कार्यपालन अभियंता पदमाकर श्रीवास नगर निवेष उपअभियंता सुश्री मनीषा निराला की उपस्थिति में पुलिस बल के सहयोग से श्रमिको की सहायता से नाले के ऊपर अवैध रूप से सीढी, बाथरूम आदि निर्माण कर किये गये 4 अतिक्रमणों को पूरी तरह तोडकर हटाने एवं सफाई की बाधा दूर करने की कार्यवाही की गई है।
चांदनी चैक के पास गभरा पारा क्षेत्र में वार्ड 64 में 6 अतिक्रमण नाले पर किये गये थे। जिनमे से आज 4 अतिक्रमण तोडकर हटाये गये । इस दौरान शेष 2 अतिक्रमण करने वाले संबंधित अतिक्रामको ने स्वतः के व्यय से नाले पर किये अतिक्रमण हटाने एक दिन का समय नगर निगम जोन 4 नगर निवेश विभाग से मांगा।
जोन 4 कमिश्नर के निर्देश पर स्थल पर नगर निवेष उपअभियंता ने संबंधितों को अतिक्रमण स्वयं हटाने एक दिन का समय दिया है। नियत समय में स्वतः अतिक्रमण नहीं हटाये जाने की स्थिति में नगर निगम जोन 4 नगर निवेष विभाग नियत समय पश्चात् अभियान चलाकर शेष 2 अतिक्रमणों को नाले के ऊपर से तोडकर हटाने की कार्यवाही करेगा।