नई दिल्ली/ चाहे लंबे बाल हो या साधु लुक या फिर हो मोहॉक स्टाइल। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने मेकओवर्स के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स ने गुरुवार को धोनी की नई फोटो पोस्ट की, जिसमें उनका स्पंकी लुक नजर आया। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लेकिन फैंस इस सोच में पड़े हैं कि आखिर ये फोटो क्यों शेयर किया या है। फैंस को यह राज जानने की बेकरारी है।
यह कयास लगाए जा रहे हैं कि एमएस धोनी का नया लुक आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के विज्ञापन के लिए है। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत 19 सितंबर को यूएई में होगी। स्टार स्पोर्ट्स ने फोटो शेयर करते हुए डिस्क्लेमर लिखा, ‘आईपीएल से पहले एमएस धोनी किसी नई चीज में हैं। असली पिक्चर के लिए हमारे साथ बने रहिए।’
#MSDhoni's up to something new before #VIVOIPL! 🧐
Stay tuned for the Asli Picture!#AsliPictureAbhiBaakiHai pic.twitter.com/4w51ynIrs0
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 19, 2021
आपको बता दें कि धोनी अब आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में खेलते हुए नजर आएंगे। सीएसके का पहला मुकाबला 19 सितंबर को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगा। याद हो कि आईपीएल 2021 बीच में ही अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित हो गया था क्योंकि बायो-बबल में कोविड-19 के कई मामले सामने आ गए थे। अब इसकी शुरूआत होने जा रही है।
यूएई में ट्रेनिंग कर रहे हैं एमएस धोनी-
एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपरकिंग्स के भारतीय खिलाड़ियों का दल यूएई पहुंच चुके हैं। सीएसके दुबई में ट्रेनिंग करेगी। सुरेश रैना, कर्ण शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर और अंबाती रायुडू कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो एमएस धोनी के साथ यूएई गए हैं। एमएस धोनी इस सप्ताह की शुरूआत में चेन्नई पहुंचे थे। सीएसके के कप्तान की एयरपोर्ट वाली फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।