रायपुर/ संचालक कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार अवनीश शरण ने नालंदा परिसर का भ्रमण किया और नालंदा लाइब्रेरी के युवाओं को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में सफलता के टिप्स दिए। अवनीश शरण ने बताया कि विद्यार्थी एनसीईआरटी के कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के पुस्तकों के साथ अन्य प्रमाणिक पुस्तकों के गहन अध्ययन एवं सकारात्मक सोच के साथ संघ लोक सेवा आयोग एवं राज्य लोक सेवा आयोगों द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकते हैैं।
शरण ने नालंदा लाइब्रेरी के युवाओं को प्रारंभिक परीक्षा के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को समय-सीमा में हल करने की रणनीति, मुख्य परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए उत्तर लिखने की तकनीक तथा साक्षात्कार के लिए विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया।
आपको बता दें कि शरण भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वर्ष 2009 बैच के अधिकारी है तथा उन्होंने आईएएस की परीक्षा हिन्दी माध्यम से उत्तीर्ण किया है। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुये युवाओं को प्रेरित किया कि ग्रामीण परिवेश, शासकीय स्कूल में शिक्षा एवं हिन्दी माध्यम होने के कारण वे अपने आप को कमतर ना समझे, कठिन मेहनत एवं लगन के साथ तैयारी करके वे किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यशाला में रोजगार अधिकारी एवं नालंदा परिसर के नोडल अधिकारी केदार पटेल, लाइब्रेरियन मंजुला जैन के साथ 50 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित थे।