प्रयागराज महाकुंभ में माला-मनके बेचते हुए वायरल हुई महेश्वर की मोनालिसा जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। राइटर-डायरेक्टर सनोज मिश्रा, जिन्होंने ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ जैसी फिल्म बनाई है, ने मोनालिसा को अपनी आगामी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए साइन कर लिया है।
मोनालिसा इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए एक आर्मी मैन की बेटी का किरदार निभाएंगी। फिल्म मणिपुर हिंसा के दौरान एक लव स्टोरी और बेटी के संघर्ष को दर्शाएगी। इस फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपए रखा गया है और इसकी शूटिंग फरवरी से शुरू होगी, जबकि फिल्म को अक्टूबर में रिलीज करने की योजना है।
सनोज मिश्रा, जो ‘काशी टू कश्मीर’, ‘रॉक बैंड पार्टी’, और ‘राम जन्मभूमि’ जैसी फिल्मों के निर्माता रहे हैं, ने फिल्म की शूटिंग मणिपुर के इंफाल, दिल्ली और लंदन में करने का ऐलान किया है। मोनालिसा की शूटिंग मार्च-अप्रैल तक शुरू होने की संभावना है।
मिश्रा ने बताया कि फिल्म की रिसर्च पिछले छह महीनों से चल रही है और मोनालिसा को अब टीम द्वारा बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म में मोनालिसा की सादगी और प्राकृतिक अभिनय को देख कर ही उन्हें इस प्लेटफॉर्म पर लाने का फैसला किया।
इसके अलावा, फिल्म में रंगमंच के कलाकार अमित राव भी डेब्यू कर रहे हैं और इसके प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्म में योग शिक्षिका मानसी गुलाटी और भजन सम्राट अनूप जलोटा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।