आज भाजपा की नेता मीना चौबे ने राजधानी रायपुर के वार्ड नंबर 12, काली माता वार्ड से जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने भाजपा की पार्षद प्रत्याशी श्रीमती साधना प्रमोद साहू के साथ घर-घर जनसंपर्क कर स्थानीय लोगों से रायपुर को एक विकसित शहर बनाने के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की।
मीना चौबे ने कहा कि भाजपा को दिया गया हर वोट रायपुर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि नगर निगम रायपुर में भाजपा के नेतृत्व में जीत का कमल खिलेगा।