भिलाई में हुए कार बम ब्लास्ट के आरोपी की पहचान एक ऐसे व्यक्ति के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। आरोपी देवेंद्र सिंह, जो कि एक कंप्यूटर इंजीनियर है, ने अपनी पत्नी पूजा सिंह और उसके मालिक संजय बुंदेला के बीच अवैध संबंध का आरोप लगाया था। इसे लेकर उसने संजय की कार में बम लगाकर उसे उड़ा दिया।
28 जनवरी को महोबिया बिल्डर्स के संचालक प्रकाश महोबिया के भांजे संजय बुंदेला की कार में सुतली बम से धमाका किया गया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पाया कि देवेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी के संजय बुंदेला के साथ अवैध संबंध होने की आशंका में यह कदम उठाया। उसने संजय से यह भी कहा था कि वह उसकी पत्नी को नौकरी पर न रखे, लेकिन संजय ने उसे दोबारा नौकरी पर रख लिया। इसके बाद देवेंद्र का शक और गहरा हो गया और उसने संजय की कार में बम लगा दिया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, और पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। पूजा सिंह ने अपने बयान में कहा कि संजय और उसके बीच केवल प्रोफेशनल रिश्ते थे, और उसका पति बिना वजह शक कर रहा था।