रायपुर, 20 अप्रैल 2022 : रायपुर पश्चिम विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने आज नगर पालिक निगम जोन क्रमांक-7 के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोन के तहत आने वाले वल्लभ भाई पटेल वार्ड नम्बर 24 एवं संत रामदास वार्ड नम्बर 25 के नालों की सफाई हेतु चलाये गये विशेष अभियान का प्रत्यक्ष अवलोकन निगम जोन 7 के जोन अध्यक्ष एवं वार्ड नम्बर 24 के पार्षद मनीराम साहू, संत रामदास वार्ड नम्बर 25 के पार्षद भोला साहू, जोन 7 के प्रभारी जोन कमिश्नर रघुमणि प्रधान, जोन स्वास्थ्य अधिकारी बारोन बंजारे एवं अन्य सम्बंधित जोन 7 अधिकारियों की उपस्थिति में किया।
प्रभारी जोन कमिश्नर रघुमणि प्रधान ने रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय को बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड एवं संत रामदास वार्ड के नालों की विशेष सफाई मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग गैंग के कुल 20 सफाई कर्मचारियों सहित वार्ड गैंग के 32 सफाई मित्रों को मिलाकर कुल 52 सफाई कामगारों के गैंग से करवाई जा रही है, विगत दो दिन की विशेष सफाई में वार्ड 24 एवं 25 के नालों से अब तक कुल लगभग 10 ट्रेक्टर ट्राली कचरा एवं गन्दगी नालों से बाहर निकाली जा चुकी है। रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने प्रभारी जोन कमिश्नर एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी को सभी नालों की अच्छी तरह सफाई करवाकर नालों को तले तक साफ करवाना जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये।