रायपुर, 20 अप्रैल 2022: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार सुबह विशेष विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है वहां सीएम राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। वहीं, अपने दौरे को लेकर सीएम ने मीडिया से कहा है कि वहां प्रभारी जनरल महासचिव वेणु गोपाल से मुलाकात होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि AICC में 2024 के चुनाव की तैयारियों के संबंध में लगातार बैठकें हो रही हैं। इसी बैठक में शामिल होने के लिए वे भी जा रहे हैं। बैठक के क्या-क्या एजेंडे हैंए वहां जाने पर भी पता चलेगा।