आज रायपुर के वार्ड क्रमांक 23, ब्राह्मणपारा से मीना चौबे ने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की और घर-घर जाकर नागरिकों से स्वच्छ, सुंदर और विकसित रायपुर के निर्माण हेतु भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।इस दौरान ब्राह्मणपारा की जनता से अपार स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हुआ, जिसके लिए सभी का हृदय से आभार।
जन-जन के सहयोग से रायपुर नगर निगम में खिलाएंगे कमल!