रायपुर – रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर पालिक निगम प्रशासक डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने आज महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में बैठक आयोजित की। बैठक में सभी जोन कमिश्नर और कार्यपालन अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत रायपुर नगर निगम क्षेत्र के 70 वार्डों के सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं तत्काल उपलब्ध करवाई जाएं।
मतदान केंद्रों पर सर्वोच्च प्राथमिकता से होंगी ये सुविधाएं:
- सफाई व्यवस्था
- पेयजल उपलब्धता
- प्रकाश व्यवस्था
नगर निगम आयुक्त ने निर्देश दिया कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग एवं रायपुर जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्देशों के अनुसार, जोन स्तर पर इन व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित:
- निगम अपर आयुक्त: श्रीमती कृष्णा खटीक, श्री पंकज शर्मा
- उपायुक्त: डॉ. अंजलि शर्मा, डॉ. दिव्या चंद्रवंशी
- अन्य वरिष्ठ अधिकारी: श्री जसदेव सिंह बाबरा, श्रीमती प्रीति सिंह
- अधीक्षण अभियंता: श्री राजेश राठौर, श्री संजय बागड़े
- स्वास्थ्य अधिकारी: डॉ. तृप्ति पाणिग्रही
- सभी जोन कमिश्नर एवं कार्यपालन अभियंता
नगर निगम प्रशासन ने मतदान केंद्रों पर सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, ताकि नगर निगम चुनाव शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।