रायपुर: भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे आज नगर निगम क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के तहत विभिन्न वार्डों का दौरा करेंगी। इस दौरान वे नागरिकों से संवाद कर अपनी योजनाओं और दृष्टिकोण को साझा करेंगी।
कार्यक्रम विवरण:
📍 काली माता वार्ड – प्रातः 9:00 बजे
📍 शंकर नगर वार्ड – प्रातः 11:00 बजे
📍 बैठक (एकात्म परिसर) – दोपहर 1:00 से 3:00 बजे
📍 शहीद चुड़ामणि वार्ड – दोपहर 3:00 बजे
📍 माधव राव सप्रे वार्ड – शाम 4:00 बजे
मीनल चौबे के इस जनसंपर्क अभियान को भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों का भरपूर समर्थन मिलने की उम्मीद है।