जयपुर – मंगलवार को राजस्थान में मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जयपुर, सीकर और कोटा समेत विभिन्न जिलों में लोगों ने पतंगबाजी का जमकर आनंद लिया। जयपुर में दिनभर की पतंगबाजी के बाद शाम को आसमान लैंटर्न (लालटेन) और आतिशबाजी से रोशन हो गया। लैंटर्न उड़ाकर लोगों ने देश और प्रदेश में खुशहाली की कामना की।
जयपुर की छोटी चौपड़ और हवा महल पर हुई आतिशबाजी का ड्रोन से लिया गया नजारा बेहद आकर्षक था।
सीएम और बॉलीवुड सितारों ने की पतंगबाजी
जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के साथ भाजपा के कई नेताओं ने पतंग उड़ाई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और परेश रावल ने सिसोदिया रानी का बाग में पतंगबाजी का लुत्फ उठाया और पेंच लड़ाए।
सीकर में दोपहर में लौटी रौनक
सीकर में सुबह कोहरा और हवा न चलने से पतंगबाजों में मायूसी थी, लेकिन दोपहर में तेज हवा के साथ पतंगबाजी ने जोर पकड़ा। लोगों ने उत्साह के साथ इस परंपरा का आनंद लिया।
कोटा में चाइनीज मांझे पर पुलिस की नजर
कोटा में पतंगबाजी के दौरान चाइनीज मांझे का इस्तेमाल रोकने के लिए पुलिस ने ड्रोन से निगरानी की। सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरती गई।
राजस्थान में मकर संक्रांति के इस उत्सव ने पारंपरिक पतंगबाजी, सांस्कृतिक धरोहर और खुशहाली के संदेश को प्रोत्साहित किया।