रायपुर – रायपुर के भगत सिंह चौक पर हिट एंड रन का दर्दनाक मामला सामने आया है। एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा पलटकर एक पैदल चल रही महिला पर गिर गया। इस हादसे में महिला के सिर पर गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना के दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि कार को एक युवती चला रही थी। हादसे की तस्वीरें पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं।
मदद में देरी से बिगड़ी स्थिति
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला 20 मिनट तक सड़क पर तड़पती रही। इस दौरान पुलिस और एम्बुलेंस को कॉल किया गया, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। बाद में एक कार चालक की मदद से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
ई-रिक्शा में तीन लोग थे सवार
हादसे के समय ई-रिक्शा में कुल तीन लोग सवार थे, लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं पहुंची।
चार दिन पहले भी हिट एंड रन का मामला
चार दिन पहले रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर भी ऐसा ही हिट एंड रन का मामला सामने आया था। एक कार चालक ने एक्टिवा सवार युवती को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। युवती को गंभीर हालत में अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
यह घटनाएं रायपुर में सड़क सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं की तत्परता पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।