रायपुर – रायपुर के डुमरतराई सब्जी बाजार में आज नगर निगम ने अवैध ठेलों और गुमटियों को हटाने के साथ विशेष सफाई अभियान चलाया। जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार, नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने डुमरतराई सब्जी मार्केट का निरीक्षण किया। उनके निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम जोन 10 के जोन कमिश्नर राकेश शर्मा के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।
अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
नगर निगम मुख्यालय के नगर निवेश उड़न दस्ता और जोन 10 नगर निवेश विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर बाजार क्षेत्र में सड़कों पर लगे अवैध ठेलों और गुमटियों को हटाया।
सफाई अभियान का संचालन
स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए अपर आयुक्त राजेंद्र प्रसाद गुप्ता और निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और जोन 10 की टीम ने मिलकर विशेष सफाई अभियान चलाया।
इस अभियान के तहत बाजार क्षेत्र को व्यवस्थित और स्वच्छ बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए। यह कार्रवाई न केवल बाजार की सुंदरता को बढ़ाएगी, बल्कि स्थानीय निवासियों और व्यापारियों के लिए भी सुविधाजनक माहौल प्रदान करेगी।