ठगी की वारदात:
दुर्ग जिले में एक महिला से अज्ञात मोबाइल धारक ने पार्ट टाइम जॉब दिलाने के नाम पर 7.98 लाख रुपए की ठगी कर ली। पीडि़ता की शिकायत पर पुलगांव पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कैसे हुई ठगी:
रूपल जैन ऋषभ ग्रीन सिटी ओनिक्स पुलगांव के मोबाइल नंबर से मीनल अय्यर नामक मोबाइल धारक ने महिला को पार्ट टाइम जॉब करने का झांसा दिया। महिला ने मैसेज में हां लिखा तो उसे एक वीडियो भेजा गया और स्क्रीनशॉट करने के लिए कहा गया। इसके बाद पैसे भेजने के निर्देश दिए गए और रिसेप्शनिस्ट से संपर्क करने के लिए कहा गया।
महिला ने लिंक के माध्यम से संपर्क किया और उसे टेलीग्राम पर एक लिंक भेजा गया, जिसमें एक कोड नंबर और बैंक खाता की जानकारी मांगी गई। पीडि़ता ने अपना एसबीआई बैंक खाता नंबर दिया और उसके बाद 120 रुपए खाते में जमा हुए। इसके बाद उसे टेलीग्राम पर एक ग्रुप में जोड़ा गया, जहां वीडियो स्क्रीनशॉट भेजने के लिए टास्क दिए गए।
धोखाधड़ी की प्रक्रिया:
टास्क पूरा करने के बाद उसे 200 रुपए मिले, फिर 1300 रुपए का भुगतान किया गया। धीरे-धीरे पीडि़ता को अधिक पैसे का प्रस्ताव दिया गया और उसे 6 से 15 फरवरी तक एसबीआई और यूनियन बैंक से कुल 7.98 लाख रुपए व्हाट्सएप लिंक के माध्यम से अलग-अलग खातों में भेजने के लिए कहा गया।
ठगी का एहसास होने पर शिकायत:
जब पीडि़ता ने ठगी का अहसास किया और अपनी राशि वापस मांगी, तो मोबाइल धारक ने जवाब दिया कि 6 लाख रुपए और भेजने पर पुरानी राशि के साथ यह रकम भी वापस मिल जाएगी। इसके बाद पीडि़ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।