रायपुर के लिली चौक में महाशिवरात्रि के अवसर पर रूपरेला परिवार द्वारा स्व. बलरामप्रसाद रूपरेला की स्मृति में भगवान महाकालेश्वर की भव्य झांकी का निर्माण किया गया। इस धार्मिक आयोजन में लगभग 30 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर सुख, समृद्धि और शांति की मंगल कामना की।
धार्मिक आयोजन के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया। गुरु अनंत पुरी गोस्वामी ने पूजा करके भंडारे का शुभारंभ किया, जिसमें करीब 25 हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
रूपरेला परिवार के मुखी श्याम रूपरेला, विजय रूपरेला, विकास रूपरेला, यश रूपरेला, रौनक रूपरेला, तुषार रूपरेला सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने आयोजन में विशेष भूमिका निभाई। पिछले साल भी रूपरेला परिवार की ओर से भगवान केदारनाथ की भव्य झांकी का निर्माण किया गया था, जो श्रद्धालुओं द्वारा बेहद सराहा गया था।