समारोह में प्रमुख नेताओं की मौजूदगी:
रायपुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे ने महापौर पद की शपथ ली। इस भव्य समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, दोनों डिप्टी सीएम, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सभी कैबिनेट मंत्री, विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। साथ ही, निकाय चुनाव 2025 में रायपुर निगम से चुने गए सभी नव निर्वाचित पार्षदों ने भी शपथ ली।
एजाज ढेबर का प्रोटोकॉल पर सवाल:
हालांकि इस समारोह में पूर्व मेयर एजाज ढेबर शामिल नहीं हुए। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि मीनल चौबे ने शपथ ग्रहण के लिए पूर्व मेयर, पूर्व सभापति और एमआईसी सदस्यों को आमंत्रित नहीं किया। एजाज ढेबर ने आरोप लगाया कि मेयर बनने के बाद मीनल चौबे ने प्रोटोकॉल को भूलते हुए उन्हें और अन्य संबंधित अधिकारियों को समारोह में आमंत्रित नहीं किया।
एजाज ढेबर की प्रतिक्रिया:
एजाज ढेबर ने कहा कि, “मीनल को पूर्व मेयर, सभापति और एमआईसी सदस्यों को फोन करके आमंत्रित करना चाहिए था, लेकिन मीनल ने न तो मुझे कॉल किया, न ही पूर्व सभापति को।”