रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में आगामी निकाय चुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस की नामांकन रैलियां होनी जा रही हैं। राजधानी रायपुर में भाजपा के मेयर पद की उम्मीदवार मीनल चौबे और 70 वार्ड के पार्षद प्रत्याशी एक साथ नामांकन करेंगे। भाजपा ने इसके लिए दोपहर 12 बजे का वक्त तय किया है। वहीं, कांग्रेस के नेता भी शाम तक ताकत दिखाते हुए नामांकन करने के लिए पहुंचेंगे।
नामांकन की आखिरी तारीख और चुनाव प्रक्रिया
28 जनवरी नामांकन करने की आखिरी तारीख है, इसके बाद अभ्यर्थी 31 जनवरी तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। निर्वाचन आयोग ने 31 जनवरी तक चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने, प्रकाशन करने और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन करने की प्रक्रिया को पूरा करने का समय निर्धारित किया है।
घोषणा पत्र और चुनाव की तैयारी
भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने में जुटी हैं। भाजपा ने जनता से सुझाव मांगे हैं, जबकि कांग्रेस के नेता अपनी टीम के साथ इसे तैयार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि फरवरी के पहले सप्ताह में दोनों पार्टियां अपने घोषणा पत्र जारी कर सकती हैं।
आचार संहिता और मतदान की तारीखें
आज से छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू हो गई है। निकाय चुनाव 11 फरवरी को होंगे, और 15 फरवरी को नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के नतीजे घोषित होंगे। इस बार नगरीय निकाय चुनाव EVM के जरिए होंगे। इसके अलावा, पंचायत चुनाव 3 चरणों में 17, 20 और 23 फरवरी को होंगे, और उनके परिणाम 18, 21 और 24 फरवरी को आएंगे। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे, और 24 फरवरी तक आचार संहिता लागू रहेगी।