रायपुर – छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज़ कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) में गड़बड़ी के मामले में ACB (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) और EOW (आर्थिक अपराध शाखा) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर और दुर्ग जिले के साथ ही हरियाणा के पंचकुला में भी छापेमारी की गई है। तीनों स्थानों पर घर और दफ्तरों में दस्तावेजों की गहन जांच चल रही है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह दुर्ग के मोक्षित कॉरपोरेशन में ACB की 3 गाड़ियों में 10 से अधिक अधिकारियों ने छापा मारा। यह कंपनी गंजपारा निवासी शांतिलाल चोपड़ा और उनके बेटे शशांक चोपड़ा की है। कंपनी दवाइयों और मेडिकल उपकरणों की सप्लाई सरकारी मेडिकल एजेंसियों को करती है।
हरियाणा के पंचकुला में भी करीब 8 टीमों ने दबिश दी है। तीनों स्थानों पर ACB और EOW की टीमें दस्तावेजों की जांच कर रही हैं। मामले में संबंधित एजेंसी की गतिविधियों और लेनदेन से जुड़ी जानकारी खंगाली जा रही है।
जांच का दायरा बढ़ा
CGMSC गड़बड़ी मामले में अब जांच का दायरा बढ़ता नजर आ रहा है। ACB और EOW की यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों तक पहुंच गई है। अधिकारियों का कहना है कि दस्तावेजों की जांच के बाद और भी महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ सकती हैं।