बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से नगर निगम के मेयर पद के लिए मीनल चौबे को मैदान में उतारा है। मीनल चौबे की गिनती पार्टी की तेजतर्रार महिला नेत्री के रूप में होती है। वह तीन बार बीजेपी पार्षद रह चुकी हैं और रायपुर नगर निगम में निर्वतमान नेता प्रतिपक्ष एवं सीनियर पार्षद के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं। मीनल की दावेदारी पहले से ही मजबूत मानी जा रही थी।
53 वर्षीय मीनल की राजनीति में सक्रियता दो दशकों से अधिक पुरानी है। छात्र राजनीति में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से कदम रखने वाली मीनल ने संगठन में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। महिला मोर्चे में धरना-प्रदर्शन और आंदोलनों के जरिए अपनी सक्रियता दिखाने वाली मीनल ने हमेशा बीजेपी को अपने वार्ड से बड़े अंतर से जीत दिलाई है।
राजनीतिक तौर पर मीनल को विधायक राजेश मूणत का समर्थक माना जाता है, लेकिन उन्होंने बीजेपी संगठन में भी मजबूत तालमेल बनाए रखा है। वहीं, कांग्रेस की उम्मीदवार दीप्ति दुबे को रायपुर नगर निगम के मेयर पद की रेस में कठिन चुनौती का सामना करना पड़ेगा, हालांकि उनके पति और पूर्व मेयर प्रमोद दुबे की छवि का लाभ दीप्ति को मिल सकता है।